मील का वो पत्थर

मील का वो पत्थर
बस में से वो मील का पत्थर देखना
और सोचना की कैसे में समय के एक आयाम से दूसरे में घुस रहा हूँ ।
अभी कभी इस जीवन की गाड़ी में भी मैंने एक ऐसे मील के पत्थर को देखा ।
और अब मैं इस आयाम में खुश नही हूँ।
या फ़िर उस गुजरे आयाम ने मुझे उसके नशे का आदी बनाया दिया था ।
अब नशा उतर रहा है , साथ में जोरों का हँगओवर भी है .

कोई टिप्पणी नहीं:

बस स्टॉप

हम रोज़ बस स्टॉप पर टकराते थे, मुस्कुराने लगे, देख एक दूसरे को। अब टकराते नहीं, मिलने लगे हैं जो रोज़। बेमतलब की बातें शुरू हुई कल से, और, आ...