जिन नयनं में सपने हो, नींद कहाँ फिर उन नयनं में.
और जब सहसा नयनं में जाती सुनामी, चकरा जाते भू-कंप से.
नयनं में फिर विकृत दृश्य उभरते, जो कुछ पल पहले थे,सौम्य-सुघड.
फिर उन नयन में चैन कहाँ, जब पुनर्निर्माण के सपने हो.
हारने पर, लुट पिट जाने पर भी, जो पौरुष जनशक्ति सामर्थ हो,
लड़कर अपनी बसुधा को जो हर दम बचाए.
अय भोर सूरज देश निवासी तुमको शत्-शत् नमन.
बुर्जुआ मोहल्ला
बुर्जुआ मोहल्ला गली के बाहर फिर छटवें दिन मन-मौजा,
घूमा;
रोक न सकूं अपने अंदर के वर्नेकुलर घोड़े को.
हर टाप पर निशान बनाते-बनाते फिर उस दायरे के छोर मिल जाएगा,
सातवें दिन.
बुर्जुआ मोहल्ला में फिर घोड़े को अस्तबल में बंद ये अरबी राह देखेगा,
पांचवे दिन की.
और देखेगा मुझे लम्पन-बुर्जुओं में घुलते-मिलते हुए.
घूमा;
रोक न सकूं अपने अंदर के वर्नेकुलर घोड़े को.
हर टाप पर निशान बनाते-बनाते फिर उस दायरे के छोर मिल जाएगा,
सातवें दिन.
बुर्जुआ मोहल्ला में फिर घोड़े को अस्तबल में बंद ये अरबी राह देखेगा,
पांचवे दिन की.
और देखेगा मुझे लम्पन-बुर्जुओं में घुलते-मिलते हुए.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बस स्टॉप
हम रोज़ बस स्टॉप पर टकराते थे, मुस्कुराने लगे, देख एक दूसरे को। अब टकराते नहीं, मिलने लगे हैं जो रोज़। बेमतलब की बातें शुरू हुई कल से, और, आ...
-
हिंदी Satire को एक नयी परिभाषा देने वाले हरिशंकर परसाई की एक रचना (‘सदाचार का ताबीज’ ) आपके सामने प्रस्तुत है इसका आनंद लिजए.... मुझे आशा ...
-
ये हवा जो बह के आती है, तुम्हारे छत से, कुछ सौंधी, कुछ ठंडी सी, हमारी छतों पे रौनक है भर देती. अगर बजती जो ढोलक हमारे घर पर, खनकती चूड़ी ज...
-
अटलजी को उनके ८८वे जन्मदिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ... ईश्वर उनको दीर्घायु और सुखी एवं स्वास्थवर्धक जीवन प्रदान करें.. अटलजी की कुछ कवित...