ये व्यंग १९९५-९८ के दरमियाँ लेखे गए थे, उसके बाद मुझे कंप्यूटर के चूहे ने काट लिया था और मुझे आईटी प्लेग हो गया । आज में उस प्लेग से उबरने की कोशिश कर रहा हूँ , शुरुआत की है अपने पुराने अख़बारों में प्रकाशित लेखों को यहाँ प्रस्तुत करके ।
आशा करता हूँ कि आप मुझे आईटी प्लेग से उबारने में मेरे सहायक बनेंगे, ताकि मैं हिन्दी देवी के मन्दिर में फ़िर प्रवेश कर सकूं ।
***इन लेखों को पढ़ने हेतु, कृपया image पर click करें. इससे ये image नए पेज पर खुल जायेगा और इसके अक्षर बड़े देखेंगे.
धन्यवाद्,
नीतेश
विज्ञापन-विज्ञापन
प्याज का प्यार
***इस लेख को पढ़ने हेतु, कृपया image पर click करें. इससे ये image नए पेज पर खुल जायेगा और इसके अक्षर बड़े देखेंगे.

कोतवाल भये उम्मीदवार

सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बस स्टॉप
हम रोज़ बस स्टॉप पर टकराते थे, मुस्कुराने लगे, देख एक दूसरे को। अब टकराते नहीं, मिलने लगे हैं जो रोज़। बेमतलब की बातें शुरू हुई कल से, और, आ...
-
हिंदी Satire को एक नयी परिभाषा देने वाले हरिशंकर परसाई की एक रचना (‘सदाचार का ताबीज’ ) आपके सामने प्रस्तुत है इसका आनंद लिजए.... मुझे आशा ...
-
ये हवा जो बह के आती है, तुम्हारे छत से, कुछ सौंधी, कुछ ठंडी सी, हमारी छतों पे रौनक है भर देती. अगर बजती जो ढोलक हमारे घर पर, खनकती चूड़ी ज...
-
अटलजी को उनके ८८वे जन्मदिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ... ईश्वर उनको दीर्घायु और सुखी एवं स्वास्थवर्धक जीवन प्रदान करें.. अटलजी की कुछ कवित...