कोरिया की कारिस्तानी

नोर्थ कोरिया पागल हो रिया है।
पिद्दी पहलवान ने,
एटम बम हाथ में ले लिया है।
और शौक है जिसे लड़ने का,
उस अमेरिका को,
कितना बढिया मौका दिया है।


वियतनाम, इराक,
अफगानिस्तान के किस्से,
किम जोंग-इल का बेटा, लगता है भूल गिया है।
तभी तो दुनिया को फिर शीत युद्ध में झौंक कर,
अपनी उल्टी भ्रष्ट बुद्धि दिखा रिया है.

बस स्टॉप

हम रोज़ बस स्टॉप पर टकराते थे, मुस्कुराने लगे, देख एक दूसरे को। अब टकराते नहीं, मिलने लगे हैं जो रोज़। बेमतलब की बातें शुरू हुई कल से, और, आ...