कोरिया की कारिस्तानी
नोर्थ कोरिया पागल हो रिया है।
पिद्दी पहलवान ने,
एटम बम हाथ में ले लिया है।
और शौक है जिसे लड़ने का,
उस अमेरिका को,
कितना बढिया मौका दिया है।
वियतनाम, इराक,
अफगानिस्तान के किस्से,
किम जोंग-इल का बेटा, लगता है भूल गिया है।
तभी तो दुनिया को फिर शीत युद्ध में झौंक कर,
अपनी उल्टी भ्रष्ट बुद्धि दिखा रिया है.
पिद्दी पहलवान ने,
एटम बम हाथ में ले लिया है।
और शौक है जिसे लड़ने का,
उस अमेरिका को,
कितना बढिया मौका दिया है।
वियतनाम, इराक,
अफगानिस्तान के किस्से,
किम जोंग-इल का बेटा, लगता है भूल गिया है।
तभी तो दुनिया को फिर शीत युद्ध में झौंक कर,
अपनी उल्टी भ्रष्ट बुद्धि दिखा रिया है.
सड़ता अनाज
कोई तो खेतों से काकभगोड़ा निकाले,
या दे दाने चिड़िया को,
उस गेहूँ का, उस चावल का,
जो हर साल सड़ता गोदामों में।
या बनता फिर शराब,
परोसा जाता मयखानों में।
कोई तो झोपड़े-फुटपाथों से भूख भगाए.
या दे दाने उन इन्साओं को,
जिन पर है उनका नाम लिखा।
या दे दाने चिड़िया को,
उस गेहूँ का, उस चावल का,
जो हर साल सड़ता गोदामों में।
या बनता फिर शराब,
परोसा जाता मयखानों में।
कोई तो झोपड़े-फुटपाथों से भूख भगाए.
या दे दाने उन इन्साओं को,
जिन पर है उनका नाम लिखा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बस स्टॉप
हम रोज़ बस स्टॉप पर टकराते थे, मुस्कुराने लगे, देख एक दूसरे को। अब टकराते नहीं, मिलने लगे हैं जो रोज़। बेमतलब की बातें शुरू हुई कल से, और, आ...
-
हिंदी Satire को एक नयी परिभाषा देने वाले हरिशंकर परसाई की एक रचना (‘सदाचार का ताबीज’ ) आपके सामने प्रस्तुत है इसका आनंद लिजए.... मुझे आशा ...
-
ये हवा जो बह के आती है, तुम्हारे छत से, कुछ सौंधी, कुछ ठंडी सी, हमारी छतों पे रौनक है भर देती. अगर बजती जो ढोलक हमारे घर पर, खनकती चूड़ी ज...
-
अटलजी को उनके ८८वे जन्मदिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ... ईश्वर उनको दीर्घायु और सुखी एवं स्वास्थवर्धक जीवन प्रदान करें.. अटलजी की कुछ कवित...